देवघर:
देवघर नगर निगम क्षेत्र में रहनेवाले अब खुले में शौच जाने की आदत छोड़ दे क्योकि निगम ने इस आदत के खिलाफ़ मुहीम छेड़ रखा है. देश भर में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत देवघर को स्वच्छ बनाने के लिए निगम ने एक नई मुहीम छेडी़ है. देवघर जिले को जल्द से जल्द ओडीएफ बनाने की कवायद में निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में 90 प्रतिशत शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन फिर भी वार्डवासी शौचालय छोड़ खुले में शौच करने से बाज़ नहीं आ रहे.
जिसपर लगाम कसने के लिए निगम ने अनोखा अंदाज अपनाया है. निगम के कर्मी वार्डों में घूम-घूम कर खुले में शौच जा रहे व्यक्तियों को माला पहना रहे हैं. साथ ही झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत जुर्माना भी वसूला जा रहा है. ताकि लोग शर्मिंदा हों और खुले में शौच जाना छोड़ दें.
वार्ड वासियों से अपील किया गया है कि निगम द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय मुहैया कराया गया है, उसको उपयोग में लायें और खुले में शौच ना जायें. साथ ही जिनके घर में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है तो निगम से संपर्क करें.