देवघर:
बाबनागरी देवघर में इन दिनों बोतल बंद पानी का व्यवसाय कर लाखों मुनाफा कमाने वाले बहुत सारे प्रतिष्ठान बाज़ार में हैं. लेकिन गंभीर बात यह है कि कुछ कम्पनियां या कुछ व्यवसायी बोतल बंद पानी के आड़ में गुणवत्ता की अनदेखी कर आम लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है.
ऐसा ही एक गंभीर उदाहरण देवघर में बिकने वाले ड्यू बोतल बंद पानी के मामले में सामने आया है. साकेत विहार मुहल्ले के कुछ युवकों ने जब इस ब्रांड के बोतल बंद पानी को खरीदा तो पीने से पहले बोतल के अंन्दर उन्हें कुछ तैरता हुआ नजर आया. जब गौर से देखा तो सिलबंद पानी बोतल के अन्दर एक कीड़ा तैरता हुआ नजर आया.
इसे देखकर सब घबरा गये. और पानी को नहीं पीया. हलांकि इन युवाओं की होशियारी ने उन्हें किसी गंभीर प्रतिक्रिया या बीमीरी से बचा लिया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इतनी बड़ी लापरवाही से लोगों को फुड प्वाईजिनिंग या इससे संबंधित कई गंभीर बिमारियां हो सकती है.
इन युवाओं ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मांग की है कि ड्यू ब्रांड के अलावे देवघर में तैयार होने वाले सभी बोतल बंद पानी बेचने वाली कंपनियों पर जांच और कार्रवाही की जाए जिससे लोगों को भविष्य में राहत मिल सके.