spot_img
spot_img

20 अगस्त से गायब हैं दो छात्राएं


पाकुड़:

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई स्थित संत मरिया गोरेट्टी स्कूल से दो छात्राएं रहस्मय परिस्थिती में पिछले 20 अगस्त से ही गायब हैं. जिसकी सूचना हिरणपुर थाना में संत मरिया गोरेट्टी स्कूल के छात्रावास की अधीक्षक द्वारा दी गयी है. 
छात्रावास की अधीक्षक सिस्टर देवोला का कहना है कि 20 अगस्त की शाम चार बजे से हाॅस्टल की दो छात्राएं बीनू टुडू और शीला टूडू गायब हैं. दोनों 10वीं की छात्रा हैं. उनका कहना है दोनों छात्रा बीना कुछ बताये कहीं चली गयी हैं. 20 अगस्त को जब विद्यालय में काफी खोजबीन करने पर दोनों छात्राएं नहीं मिली तो परिजनों को उसी दिन सूचना दे दी गयी थी. परिजनों और विद्यालय प्रबंधन द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी महेशपुर थाना के पोखरिया की रहने वाली बीनू टुडू और मालपहाड़ी थाना के विशुनपुर की रहने वाली शीला टुडू का कोई पता नहीं चल पाया है. हाॅस्टल की अधीक्षक ने पुलिस को दोनों छात्राओं की डिटेल्स दे दी है. छात्राओं की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों की खोजबीन में लग गयी है. 
जानकारी के मुताबिक संत मरिया गोरेट्टी स्कूल की दोनों छात्राएं स्कूल के ही छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती हैं. दोनों छात्राओं में से एक छात्रा के माता-पिता नहीं हैं, जिसकी पूरी परवरिश की जिम्मेवारी बहन और जीजा ने ले रखी है. वहीं, दूसरी छात्रा फुटबाॅल में बेहतरीन खिलाड़ी है. 
छात्रावास में हर रोज़ सुबह नौ और शाम छह बजे बच्चों की हाज़री ली जाती है. 20 अगस्त को भी हाजरी ली जा रही थी, तभी शाम के समय दोनों बच्चियां गायब मिली. जिसके बाद परिजनों और फिर पुलिस को सूचना दी गयी है. अभी तक दोनों छात्रा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पायी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!