देवघरः
ज़मीन विवाद में देवर ने भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. मां को बचाने गये बेटे पर भी चाकू से वार कर दिया. महिला को गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां ईलाज जारी है.
घटना देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलहरा गांव की है. जहां जमीन विवाद में महिला के पेट में चाकू से वार कर दिया गया. महिला के बेटे ने बताया कि उसका परिवार फूल का बिजनेस करता है. अचानक उसके चाचा ने पौधे को उखाड़ दिया. विरोध करने पर चाचा ने उसकी मां के पेट में चाकू से वार कर दिया जिससे मां बूरी तरह घायल हो गयी. मां को बचाने गये बेटे के पैर पर भी चाचा ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों घायल हो गये.
महिला के पेट में चाकू लगने से उसकी हालत बिगड़ने लगी. गंभीर अवस्था में आनन-फानन में महिला को परिजनों द्वारा देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां महिला का ईलाज किया गया.
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरे घटना के बारे में जानकारी ली. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.