देवघरः
मंटू अंसारी की हत्या मामले का देवघर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं.
देवघर एसडीपीओ दीपक पांडे ने बताया कि ज़मीन विवाद में मंटू अंसारी की हत्या की गयी थी. मंटू अंसारी ज़मीन का कारोबार करता था. इसी सिलसिले में शब्बीर शेख नामक व्यक्ति एक ज़मीन लेना चाह रहा था. शब्बीर ने मंटू को इसी सिलसिले में बात करने को लेकर रविवार की रात अपने घर बुलाया था. ज़मीन देने की बात नहीं मानने पर कल्लू, शब्बीर शेख, आज़ाद और इमरान चारों की मिलीभगत से मंटू की हत्या कर दी गयी. शब्बीर शेख के घर के नीचे बनें तहखाने में मंटू की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के मकसद से शब्बीर शेख की गाड़ी से मंटू के शव को कटिया रोड के पास फेंक दिया गया था.
एसडीपीओ ने बताया कि मामले में एक की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार के साथ दूसरे युवक को धर-दबोचा गया. शब्बीर शेख फिलहाल फरार है जिसकी तलाश जारी है.
बता दें कि पिछले सोमवार यानि 21 अगस्त को मंटू अंसारी का शव कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया रोड से बरामद किये गया था. मंटू अंसारी दुर्गापुर का रहने वाला था.