spot_img
spot_img

भाजपा नेता के घर से डकैती कर भाग रहे थे आरोपी, गिरफ्तार


देवघर/ मधुपुरः

देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के  डंगालपाड़ा में बीती रात भाजपा नेता अरविंद यादव के घर में लाखों की चोरी हो गयी. हालांकि, पुलिस की तत्परता के बाद आधे घंटे के अंदर ही सभी डकैतों को मधुपुर लहरजोरी पथ पर पंदनिया पहाड़ी के नजदीक से दबोच लिया गया
घर वालों ने बताया कि सात की संख्या में डकैत छत से दरवाजे में घर में घूसे. परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे. घरवालों को डकैतों ने बांध दिया और हथियार के बल पर सारे किमती सामान लेकर सामने के दरवाजे से फरार हो गये. जिसमें किमती जेवर, दो बाईक और नगद भी शामिल थे. 
डकैतों के फरार होते ही अरविंद यादव घर से बाहर निकले और मोहल्लेवालों को आवाज़ लगायी. मोहल्लेवालों ने भी तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी. इसी बीच पीसीआर वैन भी लोगों को मिल गयी. जिसके बाद एसपी, डीएसपी को पूरी घटना की सूचना दी गयी. 
सूचना मिलते ही एसपी ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया. बिहार-झारखंड के बाॅर्डर को तुरंत सील कर दिया गया. पुलिस ने अपनी तत्तपरता दिखाते हुए स्काॅर्पियो से भाग रहे सातों आरापियों को पंदनिया पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया. 
मारगोमुंडा पुलिस ने डकैतों के पास से लूटे हुए जेवर, बुलेट और अपाची बाइक, नगदी सहित घटना में प्रयोग की गयी स्काॅर्पियो और हथियार भी बरामद किये हैं. 
आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है. पुछताछ के दौरान कई घटनाओं की कड़ियां खुलने की उम्मीद है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!