spot_img
spot_img

पाॅकेट में अचानक मोबाईल ब्लास्ट


देवघरः

जितनी तेज़ी से मोबाईल उपभोक्ताओं की लिस्ट बढ़ रही है. उतनी ही तेज़ी से मोबाईल फोन में कई बड़ी समस्याएं भी सामने आ रही है. देवघर में पाॅकेट में मोबाईल ब्लास्ट की घटना सामने आयी है.
घटना देवघर शहर के बंपास टाउन की है. जहां रिक्शा के जरीये घूम-घूम कर सामानों का प्रचार-प्रसार करने वाले अर्जुन प्रसाद शाह के साथ यह हादसा हुआ है. माथाबांध पानी टंकी के पास रहने वाले अर्जुन हर रोज़ की तरह आज भी सुबह-सुबह रिक्शे से प्रचार-प्रसार करने निकले. वह माईक पर बोल ही रहे थे, कि इसी बीच उनके शर्ट के उपरी पाॅकेट में रखा मोबाईल फोन ब्लास्ट हो गया. 
अर्जुन ने बताया कि माईक पर प्रचार करते-करते जब शर्ट के पाॅकेट से आग निकली तो सबसे पहले आनन-फानन में शर्ट खोल कर फेंका गया. मोबाईल पूरी तरह जला हुआ था. उन्होंने बताया कि कार्बन कंपनी का मोबाईल वह इस्तेमाल कर रहे थे. जो अचानक ब्लास्ट हो गया. 
ब्लास्ट होने की वजह से पाॅकेट के पास का स्कीन भी हल्का झुलस गया है. हालांकि एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. 
मोबाईल ब्लास्ट होने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन इस हादसे के बाद मोबाईल उपभोक्ताओं को सावधान होने की जरूरत है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!