spot_img
spot_img

नहाने गये एक छात्र की डूबकर मौत


देवघरः

देवघर-दुमका रेलवे ओवर ब्रिज पुल के नीचे डढ़वा नदी में नहाने गये तीन दोस्त में से एक की मौत पानी में डूबकर हो गयी. 
घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजीसार गांव के पास की है. जहां देवघर-दुमका रेलवे ओवर ब्रिज पुल के नीचे डढ़वा नदी में दसवीं के तीन छात्र नहाने गये थे. तभी एक छात्र गोलू कुमार का पैर पानी में फिसल गया. 
गोलू के दोस्त ने बताया कि वह तीनों नहाने के लिए गये थे. तभी गोलू का पैर फिसल गया. जिसके बाद एक-दूसरे को बचाने में तीनों दोस्त डूब गये. डूबते हुए छात्रों के चिल्लाने की आवाज़ सूनकर एक ग्रामीण दौड़ के आया, जिसके बाद दो दोस्त तो सुरक्षित बाहर निकल गये, लेकिन पानी का बहाव तेज़ होने की वजह से गोलू डूबता ही चला गया. 
आसपास के लोगों की मदद गोलू को बाहर निकाला जा सका. लेकिन, गोलू को बचाया नहीं जा सका. गोलू की डूबकर मौत हो चुकी थी.
मृतक गोलू जटाही का रहने वाला था. वहीं, छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!