spot_img
spot_img

ज़िम्मेदारी भुलते लोग.. नहीं करते अफवाह फैलाने से पहले अंजाम की फिक्र


देवघरः

श्रावणी मेला की चैथी सोमवारी को लेकर बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. रविवार की देर शाम से ही भक्त सोमवार को बाबा पर जलार्पण करने की इच्छा लिये सुबह के इंतजार में हैं. लेकिन सोमवार की पूर्व संध्या अचानक फैली ख़बर ने सभी को सख़्ते में डाल दिया. हालांकि यह खबर महज़ एक अफवाह निकली. 

श्रावणी मेला की चैथी सोमवारी की पूर्व संध्या बाबा मंदिर परिसर स्थित संस्कार मंडप के दूसरे तल्ले पर आवांछित सामग्री और विस्फोटक होने की सूचना तेज़ी से फैली. सोशल मीडिया ने इस ख़बर को फैलाने में आग में घी की तरह काम करना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे लोगों को सूचना मिलती गयी लोग दबी ज़बान से परेशान नज़र आये. सबके चेहरे पर बस एक बात की फिक्र थी कांवरियों की सुरक्षा. क्योंकि इस झूठे ख़बर की महज़ भनक ही अफरा-तफरी का माहौल बना सकती थी. लेकिन सभी ने अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी समझी और खामोश रहे सिवाये उनके जिन्हें बाबानगरी में अव्यवस्था फैलानी थी. 
सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा संस्कार मंडप को खाली कराया लिया गया. जिसके बाद संस्कार मण्डप के दोनों तल्ले की सघन जांच की गई. जांच का नेतृत्व संताल परगना के डीआइजी अखिलेश झा और देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी खुद कर रहे थे. घंटों चले जांच के बाद पूरी बात महज़ अफवाह निकली. बाबा मंदिर परिसर में ऐसी कोई भी चिज़ नहीं पायी गयी जिसकी अफवाह फैलाने की शुरूआत बिना सोचे-समझे शुरू कर दी गयी थी. 
डीआईजी अखिलेश झा ने जांच के बाद मिडिया से बात करते हुए कहा कि कहीं भी कोई चिंता की बात नहीं है. जो भी सूचना मिली थी उसकी पूरी तरीके से जांच कर ली गयी है. पूरा मामला गलत और महज अफवाह है. डीआईजी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वाले का पता लगाया जा रहा है, उसपर करवाई की जाएगी.
हालांकि कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर श्रावणी मेला के हर दिन और हर सोमवारी की तरह इस बार भी पुख़्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती है. कांवरियों को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है. 
इधर, देवघर के बुद्धिजीवियों का भी मानना है कि इस तरीके की अफवाह फैलाने वाले पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. बुद्धिजीवियों ने अफवाह फैलाने वालों से अपील की है इस तरह झूठे खबर फैलाकर किसी अप्रीय घटना को अंजाम देने की मंशा न रखें. बाबा की नगरी में लोग बड़े ही आस्था के साथ आते हैं उनकी सेवा कर सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने की भागीदारी बनें. 
एन सेवन इंडिया भी देवघर वासियों और बाबाधाम आये श्रद्धालुओं से अपील करता है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. बाबा का जलार्पण सुचारू रूप से कराने के सारे इंतज़ाम जिला प्रशासन ने किये हैं. सुगमतापूर्वक बाबा का जलार्पण करें. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!