देवघर;
सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. तीसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए ढाई लाख काँवरियो के पहुचने की संभावना है. जाहिर सी बात है की इतनी बड़ी संख्या में भक्तों को जलार्पण कराना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए देवघर के डीसी और एसपी ने मेला ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस पदाधिकरियो,दंडाधिकारियो की ब्रीफिंग की.
देवघर डीसी ने पदाधिकरियो को मुश्तैद रहने की हिदायत और नसीहत देते हुए कहा की लगभग 2.5 लाख कांवरियों जलार्पण कराना हम सबों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने कतार के बीच में होने वाले गैप को खत्म करते रहने के सुझाव दिए. साथ ही निर्देश दिया की जितने होल्डिंग प्वाइंट हैं. वहां से लगातार कावरियों को आगे बढ़ाया जायेगा. जिससे तेजी से श्रद्धालु बाबा का सुगम जलार्पण कर पायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा की जितना हो सके तीव्र गति से कांवरियों को जलार्पण करायें,ताकि कतार तेजी से आगे बढ़ते रहे.
प्रतिनियुक्त अधिकारी
मौके पर देवघर की एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा की सभी प्रतिनियुक्त पधाधिकरियो को टेल पॉइंट पर सजग रहने को कहा.उन्होंने रविवार रात्रि 8ः00 बजे से सोमवार सुबह 8ः00 बजे तक के समय को काफी अहम बताते हुए कहा कि इस समय में खासकर सभी को सजग रहने की आवष्यकता है. साथ हीं उपस्थित सभी सुरक्षाकर्मियों एवं दण्डाधिकारियों को लगातार कतार की निगरानी करने का निर्देष भी दिया.