साहेबगंजः
साहेबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के बरारी चमराचक में उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब लोगों की नज़र आम के पेड़ से लटकती लाश पर पड़ी.
बरारी चमराचक में लोग सुबह-सुबह धान रोपने के लिए खेतों में जा रहे थे तभी वहां पेड़ से लटकते शव को देखा. शव देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. लाश की पहचान होते ही ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी गयी. परिजन ने बताया कि मृतक शनिवार रात से ही घर पर नहीं था, सुबह गांव वालों ने पेड़ से शव लटके होने की जानकारी दी है.
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.
साहेबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना घटी है, जहां फांसी लगाकर मौत हुई है. पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुटी है.