साहेबगंजः
साहेबगंज जिला के पतना प्रखंड के शहरी पंचायत में उस समय कोहराम मच गया जब अपने दोस्तों के साथ खेल रहे एक बच्चे की मौत डोभा में गिरने से हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्षीय सिकन्दर तुरी अपने दोस्तों के साथ डोभा के किनारे सुबह खेल रहा था. तभी अचानक सिकिन्दर का पैर फिसला और वह डोभा में जा गिरा. साथियों के हो-हंगामा करने के बाद ग्रामीण एकजूट हुए. बच्चे को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया लेकिन तबतक बच्चे की मौत पानी में डूब कर हो चुकी थी. डोभा में करीब आठ फीट पानी था, जिससे बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गयी. इधर, बच्चे के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.