spot_img
spot_img
होमखबरसड़क पर लें स्विमिंग का मज़ा

सड़क पर लें स्विमिंग का मज़ा


देवघर/मधुपुरः

सड़क पर अगर स्विमिंग का मज़ा लेना है तो हल्की बारिश का इंतज़ार किजिये और चले आइये देवघर जिले के मधुपुर ईलाके में. 

मधुपुर डालमियां कूप के पास रेलवे पूल के नीचे हल्की बारिश के बाद ही ऐसा नजारा हो जाता है. मानो यह सड़क नहीं तालाब हो. तालाब भी ऐसा कि लोग इस पार से उस पार आराम से तैरते हुए निकल रहे हैं. बारिश के बाद यहां का नज़ारा ऐसा दिख रहा जैसे बीच में कोई स्विमिंग प्रोग्राम चल रहा हो और लोग चारों ओर दर्शक बन नज़ारे देख रहे हो. 
पूल के नीचे हुए इस जलजमाव का कई लोग मज़ा लेते दिखे तो कई परेशान भी होते दिखे. राहगीरों के पास डिवाइडर के अलावे सड़क पार करने का कोई विकल्प नहीं है. पूल के दोनों ओर वाहनों का जाम लगा है. क्योंकि गड्ढ़ा इतना ज़्यादा है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों को आवागम में परेशानी हो रही है. लोग पानी के निकासी होने तक का इंतज़ार करते हैं. 
इस समस्या को दूर करने में मधुपुर नगरपालिका अपने को अक्षम बताती है. मधुपुर की जनता नगर पर्षद अध्यक्ष से गुहार लगाते-लगाते थक चुकी हैं. लेकिन नगर पर्षद के पास इसका कोई समाधान नहीं है. 
हालांकि अभी यहां फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. लेकिन आवागमन का यही एकमात्र रास्ता होने के कारण लोग इस समस्या से निजात पाना चाह रहे हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!