spot_img
spot_img

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली


देवघरः

देवघर में इन दिनों अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. दिनदहाड़े युवक को गोली मारी गयी है. जिसमें युवक आशिष कुमार मिश्रा घायल हो गया. 
घटना नगर थाना क्षेत्र के पुराना पोस्टमार्टम हाउस के पास की है. जब आशिष कुमार मिश्रा अपने साथी के साथ बाइक पर उधर से गुज़र रहा था. तभी पहले से घात लगाये  युवक ने  दोनों पर गोली चला दी. तीन राउंड फायरिंग में एक गोली आशिष के कमर 
में जा लगी. आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां ईलाज जारी है. घायल युवक खतरे से बाहर है. चिकित्सक ईलाज कर रहे हैं. 
पुलिस इस घटना को पुरानी रंजीश बता रही है. एसडीपीओ दीपक पांडे ने बताया कि पुरानी रंजीश की वजह से गोली मारी गयी है. आरोपी युवक की पहचान कर ली गयी है. पुलिस धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जायेगी. 
वहीं, एसडीपीओ ने यह भी कहा कि घायल आशिष कुमार मिश्रा का भी अपराधिक इतिहास रहा है. मर्डर केस में वह जेल भी जा चुका है. कुछ माह पहले ही वह जेल से छुटा था. पुरे मामले पर गंभीरता से पुलिस छानबीन कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!