spot_img

घर में हुई बहस तो दे दी जान

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा


गोड्डाः

सुबह घरवालों से किसी बात को लेकर बहस हुई. जिससे नाराज़ व्यक्ति ने अपनी इहलीला ही समाप्त कर ली.

गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ककना गाँव के 32 वर्षीय रघुनन्दन ठाकुर ने विषैला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक सुबह किसी बात पर  मृतक का अपने घर वालों के साथ विवाद हुआ था. मृतक गोड्डा में सैलून चलाता था. बहस के बाद घर से निकल कर मृतक दूकान आया और कुछ सामान निकाल कर चाभी अपने मकान मालिक को देकर चला गया. कहीं से विषैला पदार्थ लेकर उसे रास्ते में ही खा लिया. जिसके बाद रघुनन्दन की तबियत बिगड़ी. जिसकी जानकारी छोटे भाई को किसी ने फोन पर दी. घर वालों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन भागलपुर जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पिछले साल ही शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. बच्चे के जन्म से पहले ही वो अनाथ हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 
पुलिस ने युडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!