देवघरः
देवघर की सड़कों पर इन दिनों कई सिम्बाॅल दिख रहे. दरअसल, सड़क हादसे में तेज़ी से हो रहे इज़ाफा पर लगाम कसने के लिए देवघर पथ निर्माण विभाग ने नई पहल की है.
सड़क सुरक्षा को लेकर देवघर पथ निर्माण विभाग ने श्रावणी मेला के दौरान शहर में साउथ बायपास सड़क पर सोलर ब्लिंकर लगाया गया है. यह सोलर ब्लिंकर कर्व के पास लगाये गये हैं.
सड़क किनारे लगे इस सिम्बाॅल और इस ब्लिंकर
को देख आप समझ जायें कि आगे कर्व है और एक्सिडेंटल प्वाईंट है. जिससे वाहन चालक अपने तेज़ गति पर नियंत्रण कर लेंगे.
इसके साथ ही कई जगहों के कर्व पर टर्निंग प्वाईंट सेवरेज शाइनेजेज भी लगाया गया है. इसे देख चालक दूर से ही एतिहात बरतेंगे.
देवघर में की गयी नई पहल को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र साहा ने बताया कि सोलर ब्लिंकर लगाने से वाहन चालकों को दूर से ही यह पता चलता है कि कुछ एक्सिडेंटल प्वाईट हैं. जिसे साउथ बायपास सड़क पर लगाया गया है. साथ ही कई जगहों के टर्निंग प्वाईंट पर सेवरेज शाइनेजेज भी लगाया गया है. मुख्य सड़क के भीड़-भाड़ वाले तीन जगहों पर भी सोलर ब्लिंकर लगाया गया है. जिससे दूर से ही देख वाहन चालक कम गति में उस जगह पर वाहन को चलायेंगे. इससे एक्सिडेंट से बचा जा सकता है.
पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल देवघर द्वारा की गयी पहल काफी सराहनीय और चालकों के लिए मददगार साबित हो रही है. खासकर मेला के दौरान बाहर से बाबाधाम आने वाले चालकों को इससे सहुलियत हो रही.