spot_img
spot_img

बाबा बैद्यनाथ का करें हवाई दर्शन


देवघरः

बाबाधाम आने वाले श्रद्धालु अब बाबाधाम का हवाई दर्शन भी कर सकेंगे. 

देवघर में नागर विमानन विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा “साथ जुड़े साथ उड़े” का नारा दिया गया है. इसी के तहत पवित्र सावन महीने में देवघर आने वाले श्रद्धालुओ और पर्यटकों के लिए हवाई परिक्रमा का निर्णय लिया गया है. 
देवघर एयरपोर्ट से यह सेवा दी जा रही है. बाबा बैद्यनाथ दर्शन की इस योजना के लिए स्लोवानिया से विशेष रूप से नागर विमानन विभाग ने दो मोटर ग्लाइडर मंगवाये हैं. दोनों मोटर ग्लाइडर सिंगल इंजन विमान हैं. 
झारखण्ड सरकार ने मात्र 800 रुपये में देवघर दर्शन एवं हवाई परिक्रमा कराने का निर्णय लिया है. जिसकी शुरुआत भी कर दी गयी है. पर्यटकों को एक टिकट में बाबाधाम का हवाई सफर मोटर ग्लाइडर से कराया जायेगा. दो सीटर ग्लाइडर में एक पायलट व एक यात्री बैठ सकते हैं. 
इस तरह की हवाई उड़ान की सुविधा महज़ 800 रुपये में भारत वर्ष में कही भी नहीं है यह सिर्फ झारखण्ड के देवघर में ही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!