spot_img
spot_img

नहीं मिली आठ सालों से बीमा राशि


साहेबगंजः

हर साल फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो जाता है. साहुकारों और बैंकों के कर्ज तले जीना मुश्किल हो रहा है. आठ सालों से बीमा की राशि की नहीं मिली. अब भुखमरी के हालात पैदा हो रहे. 
साहेबगंज जिले के किसानों का दर्द ऐसा ही है. अपनी हालात से मजबूर किसान अब सड़क पर उतरे हैं. मांगों को लेकर समाहरणालय पहुंचे. उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. 
प्रदर्शन करने पहुंचे काफी संख्या में किसानों की मांग एक ही थी. हुजूर कोई रास्ता निकालें. स्थिती दयनीय हो गयी है. 
किसानों ने बताया कि हर साल उनके खेतों के फसल पानी से डूब कर बर्बाद हो जाते हैं. साल 2008 से 2016 तक उन्हें बीमा की राशि तक नहीं मिली है. साथ ही कर्ज माफी को लेकर सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. ऐसे में अब हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. मजबूरन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. 
किसानों ने सरकार से इस ओर पहल की मांग की है. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी बीमा राशि का भुगतान और कृषि लोन की माफी कराये. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!