spot_img
spot_img

श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार बाबानगरी

 


देवघरः

श्रावणी मेला की शुरुआत होने में अब महज चंद घंटे रह गए है. प्रशासन अपनी तैयारियों को पूरी तरह से अमली जामा पहनाने में लगा गया है. देवघर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियो को अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार के श्रावणी मेला में कई नयी व्यवस्थाएं भी लागु की जा रही है. भक्तों के सुलभ जलार्पण से लाकर बिजली, पानी, आराम और सुरक्षा के लिए सभी उपाय किये गये हैं. मोमेंटम झारखण्ड की तर्ज पर बाबानगरी की सजावट की जा रही है. 

श्रावणी मेला 2017 का उद्घाटन रविवार यानी नौ जुलाई को होगा. 

►अर्घा सिस्टम से होगा जलार्पण
♦मुख्य अर्घा के साथ-साथ मंदिर परिसर में तीन बाह्य अर्घा की होगी व्यवस्था. जिससे भी जलार्पण की होगी सुविधा
♦पार्वती मंदिर के पास भी लगा होगा बड़ा जलपात्र

►शिघ्रदर्शनम् की रहेगी सुविधा
♦एक दिन में चार हजार भक्त ही शिघ्रदर्शनम् के जरीये कर सकेंगे जलार्पण
♦शिघ्रदर्शनम् के लिए 500 रूपये राशि की गयी है तय
♦वीआइपी सुविधा पूरी तरह रहेगा बंद

►लेना होगा एक्सेस कार्ड 
♦कांवरियों को झारखण्ड की सीमा में प्रवेश के साथ ही दुम्मा में लेना होगा प्रवेश कार्ड
♦दुम्मा में बनाये गये हैं 12 एक्सेस कार्ड काउंटर
♦बी.एड काॅलेज, चिल्ड्रेन पार्क और बाघमारा बस स्टैंड से भी लिया जा सकेगा प्रवेश कार्ड 
♦बाघमारा में छह, बीएड काॅलेज व चिल्ड्रेन पार्क में खोले गये हैं तीन-तीन एक्सेस कार्ड काउंटर
♦प्रवेश कार्ड निःशुल्क होगा 

क्यू काॅम्प्लेक्स व टेन्ट सिटी का निर्माण
♦इस बार श्रावणी मेला में क्यू काॅम्प्लेक्स व टेन्ट सिटी की सुविधा रहेगी
♦कुंभ मेले के तर्ज पर हुआ है टेन्ट सिटी का निर्माण 
♦कांवरिया पथ, बाघमारा बस स्टैंड व जसीडीह बस स्टैंड में हुआ है टेन्ट सिटी का निर्माण
♦कांवरिया पथ पर देवपुरा टेन्ट सिटी में 1250, बाघमारा बस स्टैंड में 900 व जसीडीह बस स्टैंड में 250 यूनिट का टेंट सिटी बनाया गया है. 
♦टेन्ट सिटी में निःशुल्क विश्राम व सोने की रहेगी व्यव्स्था
♦बिजली, पानी, शौचालय, मनोरंजन व मोबाइल चार्जिंग की रहेगी सुविधा
♦मानसिंघी के पास क्यू काॅम्प्लेक्स में एक बार में चार हज़ार कांवरियों को कतारबद्ध करने की है व्यवस्था
♦क्यू काॅम्प्लेक्स में बिजली, पानी, शौचालय की रहेगी व्यवस्था
♦नेहरू पार्क पहुंचने के बाद कांवरियों को ले जाया जायेगा क्यू काॅम्प्लेक्स
♦क्यू काॅम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रिज के जरीये कांवरिया संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर में करेंगे प्रवेश

►स्वास्थ्य व्यवस्था भी रहेगी दुरूस्त 
♦90 डॉक्टर, 250 पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे कार्यरत
♦30 एम्बुलेंस की रहेगी व्यवस्था
♦सभी एम्बुलेंस जीपीएस से रहेंगे कनेक्ट
♦29 स्वास्थ्य केंद्र और 7 आस्थायी अस्पताल संचालित होगा
♦पुराने सदर अस्पताल भवन में ट्राॅमा सेंटर की रहेगी व्यवस्था

►मोमेंटम झारखंड की तर्ज पर सजी बाबानगरी 
♦पुरे मेला क्षेत्र में हर एक बिजली पोल पर लगा स्पायरल लाईट 
♦जगह-जगह पर बने तोरण द्वार
♦एलइडी लाइट से जगमायेगा मेला क्षेत्र
♦रौशनी से चका-चैंध होगा कांवरिया पथ

►झारखंड प्रवेश होते ही मखमली अहसास
♦पूरे कांवरिया पथ पर बिछाये जा रहे बारिक बालू
♦कांवरिया पथ पर लगाये गये हैं 78 इंद्र वर्षा
♦मेला क्षेत्र में 150 बोरिंग, 300 शौचालय व 200 बाॅयो टाॅयलेट की होगी व्यवस्था
♦श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाये गये हैं 20 एनजीओ

►सूचना जनसंपर्क विभाग के खुलें हैं 30 सूचना केंद्र
♦सूचना केंद्र के माध्यम से उद्घोषक कांवरियों को देंगे अहम जानकारी

►सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था
♦सात हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और पदाधिकारी होंगे तैनात 
♦ड्रोन कैमरे की निगहबानी में होगा मेला क्षेत्र
♦सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी नज़र
♦16 अस्थाई थाना और 7 ट्रैफिक थाने खोले गए हैं
♦सभी थाने का दायित्व डीएसपी रैंक के अधिकारी को दिया गया है 
♦झारखंड जगुआर, एनडीआरएफ, जैप , सीआरपीएफ के जवान रहेंगे तैनात
♦आतंकी हमले की संभावनाओं को लेकर एहतियात के तौर पर ए टी एस के अधिकारी व जवानों की हुई है प्रतिनियुक्ति
♦बम दस्ता, मेटल डिटेक्टर, स्वान दस्ता की व्यवस्था
♦बैद्यनाथ एप्प से कतार की पल-पल की जानकारी रहेगी 
♦कण्ट्रोल रूम से की जायेगी मोनेटरिंग
♦बाबा मंदिर के लिए 2000 पुलिस कर्मी होंगे तैनात 
♦भक्तों की होगी प्रोपर चेकिंग 
♦रूट लाइन में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
♦बतौर पुलिस वोलेंटियर्स तैनात रहेंगे स्थानीय युवा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!