spot_img
spot_img

अब जामताड़ा में ‘भोर‘, जालसाजियों की खैर नहीं


जामताड़ा:

छात्रवृति की राशि वितरण में जालसाजी कर बंदरबाट करने वाले आरोपी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

मामला जामताड़ा के नारायणपुर अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदाडीह लखनपुर का है. जहां छात्रवृति की राशि छात्रों के बजाये शिक्षक व प्रबंधन समिति की मिलीभगत से आपस में बांटने का खुलासा उस वक्त हुआ. जब जामताड़ा डीडीसी भोर सिंह यादव अचानक विद्यालय पहुंचे. 
डीडीसी भोर सिंह यादव ने विद्यालय में साल 2016-17 के छात्रवृति वितरण के उपयोगिता प्रमाण पत्र की जब जांच की तो बड़ी गड़बड़ी सामने आयी. 
जांच के बाद बच्चों के हक की राशि के बंदरबांट का खुलासा हुआ. निरीक्षण के क्रम में वर्ग एक से चार तक के छात्रवृति वितरण उपयोगिता प्रमाण पत्र में छात्राओं के नाम के सामने एक ही अक्षर से हस्ताक्षर पाया गया. जिसकी जांच हुई तो पता चला कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदाडीह लखनपुर के प्रभारी शिक्षक मोहम्मद उस्मान गनी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसारत अंसारी और उपाध्यक्ष वहाब अंसारी की मिलीभगत से छात्रवृति की राशि को आपस में बांट लिया गया है. 
डीडीसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. 
मामले को लेकर नारायणपुर थाना में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद द्वारा लिखित शिकायत के बाद 127/17 कांड दर्ज कराया गया. जिसके बाद नारायणपुर पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!