spot_img
spot_img

मिस टीन इंडिया के फाइनल में पहुंची देवघर की मेघना


देवघरः

विश्व स्तर पर देवघर और झारखंड का नाम रौशन करने की चाह रखने वाली देवघर की मेघना साक्षी का सलेक्शन मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के लिए हुआ है. 

20थ मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2017 के लिए पहले और दूसरे राउंड को मेघना ने बखुबी पार कर लिया है. फाइनल राउंड के लिए मेघना की जगह पक्की हो गयी है. जिसमें भाग लेने के लिए मेघना दिल्ली जायेंगी. 
देवघर के बेलाबगान की रहने वाली मेघना साक्षी ने कहा कि देवघर को नेशनल और इंटरनेशल स्टेज पर रिप्रेजेंट करने की ख्वाहिश हमेशा से रही है. मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया में हिस्सा लेकर अपनी मजबूत जगह बनाने का श्रेय मेघना अपनी मां, बहन और दोस्तों को देती हैं. मेघना मिस इंडिया का खिताब लेकर ही वापस देवघर लौटना चाहती हैं. जिसके लिए वह तमाम कोशिशें भी कर रही हैं. 

मेघना ने बताया कि 20थ मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2017 के पहले और दूसरे राउंड को बखुबी उन्होंने पार कर लिया है. सेमिफाइनल में उनका इंटरव्यू बाॅलीवुड एक्टर अस्मित पटेल और रैम्प गुरू संबीता बोस ने लिया था. अब फाइनल के लिए वह सलेक्ट हो चुकी हैं. दिल्ली में फाइनल का आयोजन होगा, जहां बतौर जज बाॅलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस रहेंगे. 
मेघना ने कहा कि सभी के स्नेह और प्यार से वह जीत कर ही वापस लौटेंगी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!