spot_img
spot_img

झारखंड सरकार ने जारी किया जीएसटी हेल्पलाइन नंबर


रांचीः

जीएसटी को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो तुरंत फोन उठायें और हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर अपने सवालों के जवाब पायें. राज्य की जनता को जीएसटी को लेकर कोई परेशानी न हो इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों को सहयोगात्मक रवैया अपनाने के निर्देश दिये हैं. जीएसटी लागू होने के दूसरे दिन सीएम ने बैठक कर जीएसटी से संबंधित बैठक प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के व्यापारियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. 
राज्य की जनता की सुविधा के लिए राज्यस्तरीय 24*7 सेंट्रलाइज्ड जीएसटी कॉल सेंटर शुरू किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 18003457020 पर काॅल कर लोग जीएसटी से संबंधित सवाल के जवाब ले सकते हैं. 
काॅल सेंटर में निबंधन, डिजिटल सिग्नेचर, ओटीपी, विभिन्न वस्तुओं पर टैक्स दर, इनवॉइस व एकाउंटिंग संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. 
24*7 सेंट्रलाइज्ड जीएसटी कॉल सेंटर में नौ पदाधिकारी और 40 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राज्य के हर वाणिज्यकर अंचल कार्यालय में जीएसटी सुविधा केंद्र खोले गये हैं. जहां पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी व कर्मी नियुक्त किये गये हैं. यहां रजिस्ट्रेशन से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!