spot_img

दुष्कर्म व हत्या के आरोपी की पीट-पीट कर हत्या


दुमकाः

दो दिनों से गायब बच्ची का शव मिलने से आक्रोशित भीड़ ने कानून अपने हाथों में ले लिया. आरोपी व्यक्ति को पेड़ से बांध भीड़ ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना दुमका जिले के रामगढ़ स्थित ठाढ़ीहाट की है.

कुसुमडीह की रहनेवाली एक आठ साल की बच्ची दो दिनों से गायब थी. बच्ची का शव दो दिनों बाद ठाढ़ीहाट के जालवे गांव के जोरिया से बरामद किया गया. बच्ची का शव मिलने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गयी. बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में दोंदिया गांव के एक युवक को भीड़ ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. भीड़ ने पेड़ से बांध कर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इस बारे में पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पूरे मामले का अनुसंधान कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!