spot_img
spot_img

पाकुड़ में अवैध पत्थर लदे 26 ट्रक जब्त


पाकुड़ः

पाकुड़ जिले में अवैध पत्थर खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध पत्थर परिवहन पर रोक लगाने को लेकर जिला टास्क फोर्स ने अभियान चलाया.

अभियान के दौरान मालपहाड़ी आउट पोस्ट के ऑटो गली और पत्थरघट्टा गांव के निकट बिना माइनिंग चलान एवं क्षमता से ज्यादा पत्थर से लदे 26 ट्रकों को जब्त किया गया. हालांकि अभियान के दौरान मौका का फायदा उठाते हुए जब्त किये गये ट्रकों के चालक भागने में सफल रहे. 
जिला टास्क फोर्स द्वारा की गयी इस बड़ी कार्रवाई की सूचना मिलते ही जिले के डीसी दीलीप कुमार झा और एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल भी पहुंचे. डीसी ने जब्त किये गये ट्रकों के मालिकांे और चालकों के अलावे जिन पत्थर खदान व क्रशरों से ट्रकों में पत्थर लादे गये थे, उसके संचालको के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. 
की गयी उक्त कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास, सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद शर्मा और आधा दर्जन पुलिस अधिकारी व दर्जनो की संख्या में जवान शामिल थे. 
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैद्य पत्थर उत्खन्न माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!