देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के पास बाइक और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. टक्कर में बाइक सवार दो की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना के बारे में जानकारी मिली कि बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडी के रहने वाले तीनों युवक देवघर से अपने घर चंद्रमंडी वापस लौट रहे थे. तभी डिगरिया पहाड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से सिधी टक्कर हो गयी. जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए.
घायलों में से एक की मौत रास्ते में ही अस्पताल आने के क्रम में हो गयी. दुसरे युवक ने अस्पताल पहंच कर दम तोड़ दिया. वहीं तीसरे की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. दोनों युवकों का शव पुलिस ने कब्ज़े में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.