spot_img
spot_img

फिल्मी अंदाज़ में दिनदहाड़े लूट


देवघरः

देवघर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. दिनदहाड़े लूटपाट-छिनतई की घटना आम सी हो गयी है. अब तो घरों में घूस कर अपराधकर्मी लूट की घटना को अंजाम देने लगे हैं. अपराध को अंजाम देने वाले भी काफी स्मार्ट हो गये हैं, फिल्मी अंदाज़ में घटना को ऐसे अंजाम देते हैं कि कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता कि वो किसी ठगी के शिकार हो रहे हैं.

देवघर नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चाौक के पास कुछ युवकों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया है. दोनों शातिर युवक लाखों के जेवरात लेकर भागने में सफल भी रहे हैं. 

कैसे दिया घटना को अंजामः 

दो युवक पतंजलि ब्रांड के उत्पाद लेकर एक घर में घूसते हैं. घर संत फ्रांसिस स्कूल के शिक्षक शिवाजी गणेशन का है. यहां दोनों युवक पतंजलि के कई प्रोडक्ट बेचने की बात करते हैं. घर में रह रही महिला उत्पाद खरीदने में रूची भी दिखाती हैं. लेकिन, उत्पाद बेचते-बेचते ही दोनों युवक पूरे घर का मुआयना कर लेते हैं. कुछ सामान बेच कर दोनों युवक चले जाते हैं. थोड़ी देर बाद फिर दोनों लौटते हैं. क्योंकि दोनों ने इस बात को पहले ही भांप लिया था कि घर में महिला अकेली है. घर में मौजूद अकेली महिला से किमती जेवर, पैसे और सामान की डिमांड करते हैं. इंकार करने पर दोनों शातिर महिला की नन्ही सी जान यानि उसके बच्चे को अपने कब्ज़े में कर मार डालने की धमकी देते हैं. अकेली महिला अपने बच्चे को लेकर घबरा जाती है और अपने गले का किमती मंगलसूत्र और हांथ की उंगलियों में पहनी हुई दो अंगुठियो को उनके हवाले कर देती है. दोनों बदमाश किमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं. जिसके बाद महिला द्वारा हो-हल्ला किया जाता है, लेकिन दोनों युवक किसी की पकड़ में नहीं आते.

पूरी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. पुछताछ और छानबीन भी की जा रही है. लेकिन घटना के बाद से भुक्तभोगी महिला और उसका परिवार काफी डरा हुआ है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!