spot_img

दिनदहाड़े चाकू से युवक पर हमला


देवघरः

देवघर में दिनदहाड़े युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना पांडे गली की है. घायल युवक को आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां ईलाज जारी है.

घायल मानष कुमार सिंह ने बताया कि वह पांडे गली होते हुए अपनी घर बंपास टाउन की ओर लौट रहा था. तभी पूर्व परिचित तीन युवक पहुंचे और मानष के साथ बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ गयी कि तीनों में से एक युवक ने धारदार हथियार से मानष के सिने पर वार कर दिया. जिससे वह बूरी तरह घायल हो गया. 

दिनदहाड़े गली में चाकू मार कर युवक पर हमला करने की घटना के बाद ईलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि झड़प और चाकू से हमला किस बात को लेकर या क्यों हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. घायल युवक भी किसी तरह के विवाद से इंकार कर रहा है.  घायल मानष का ईलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!