देवघर/देवीपुर:
दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या इतनी बेरहमी से की गयी है कि चेहरे और गर्दन को पूरी तरीके से विभत्स कर दिया गया है. घटना देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड के खिजुरिया गांव की है.
दो दिनों से लापता विवाहिता की शव तालाब से बरामद की गयी. विवाहिता का शव बरामद होने से ईलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका के मामा ने दहेज न देने पर लड़की की निर्शंष हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. मृतका बेबी देवी के मामा ने बताया कि छः साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी खिजुरिया के रामलखन यादव के साथ की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन धिरे-धिरे दहेज की मांग की जाने लगी. मृतका का पति मोटरसाईकिल और एलईडी टीवी सहित कई बड़े सामानों की मांग करने लगा, और मांग पूरी नहीं होने पर बेबी देवी के साथ बेरहमी से मारपीट और मार देने की धमकी देने लगा. कई बार परिजनों द्वारा गांव आकर पंचायती कर समझाया गया. लेकिन आखिरकार, उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी.
मृतका के मामा ने कहा कि ससुरालवालों ने बेबी के घर से अचानक निकल जाने की सूचना दी थी. जिसके बाद काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सुबह अचानक शव तालाब में देखा गया. उन्होंने कहा कि निर्मम हत्या की गयी है. पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बेबी देवी और रामलखन के दो बच्चे भी हैं. शव देखने सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया. पूरे मामले पर गंभीरता से जांच की जा रही है.