spot_img
spot_img

श्रावणी मेला 2017: कांवरियों की सुविधा के लिए बनेंगे 30 सूचना केंद्र


देवघर (राजकुमार):

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से भक्त बाबाधाम पहुंचते हैं. लाखों की संख्या में पहुंचने वाले कांवरियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. तमाम तरह की सुविधा देने के साथ-साथ मिनट-टू-मिनट की सूचना कांवरियों तक पहुंचायी जायेगी. जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु आराम से बाबा का जलार्पण कर सकें. 

श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को हर तरह की सूचना देने के लिए मेला क्षेत्र के सभी प्रशासनिक शिविर सहित अन्य स्थानों पर तीस सूचना केन्द्र बनाये जाऐंगें. सूचना केन्द्र के माध्यम से जलार्पण की व्यवस्था और जो सावधानियां श्रद्धालुओं को बरतनी है वैसे सभी आवश्यक जानकारी श्रद्धालुओं को दी जायेगी. सूचना केन्द्र के उद्घोषकों को मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सभी इन्टर कनेक्टेड रहेंगें. इससे सूचना पास आउट करने में काफी आसानी होगी. 
स्पीकर के माध्यम से कांवरियों को रूट लाइनिंग की जानकारी दी जाती रहेगी. ऐसे में लाइन को व्यवस्थित रखने में भी काफी आसानी होगी. बाहर से आने वाले कांवरियों में से कोई अगर अपने परिवार से बिछड़ जाये तो पूरे मेला क्षेत्र में लगे स्पीकर्स पर अनाॅउसमेंट के जरीये परिजनों से मिलाने में काफी आसानी होगी. 
देवघर जिला जन संपर्क पदाधिकारी बी. के झा ने बताया कि मेला क्षेत्र में 30 सूचना केंद्र बनेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है. सूचना केंद्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाती रहेगी. पूरे मेला क्षेत्र को मीडिया सेन्टर से लिंकअप किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की आवश्यकता का निदान तुरंत किया जा सके. 
श्रावणी मेला के दौरान आर मित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में मीडिया सेन्टर बनाया जाएगा. जहां प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी. जिसमें सरकार की क्या-क्या नीतियां और क्या-क्या उपलब्धियां हैं सबों को प्रदर्शित किया जाएगा. मीडिया सेन्टर में मीडिया को न्यूज सम्प्रेशन के लिए सारी सुविधा प्रदान की जाएगी. साथ ही अगर कोई वीआईपी आते हैं तो उनके प्रेस कान्फ्रेंस की व्यवस्था भी मीडिया सेन्टर में होगी.
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी ने जानकारी दी कि मेला के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में भीड़-़भाड़ वाले जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम चार जगहों पर आयोजित होगा. जिससे थके-हारे कांवरियों को थोड़ी राहत महसुस होगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!