देवघर/सारठ (मनीष/अनुज भोक्ता):

एसीबी धनबाद और दुमका की टीम ने देवघर और सारठ थाना के गिरसोली गांव में छापेमारी की. छापेमारी घाटशिला के सीओ राजेन्द्र सिंह के विरूद्ध की गयी.

सीओ राजेन्द्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला एसीबी धनबाद थाना में कांड संख्या 16/17 के तहत दर्ज है.
मामले पर कार्रवाई करते हुए घाटशिला सीओ के घाटशिला कार्यालय, देवघर के कास्टर टाउन स्थित आवास और सारठ के गिरसोली गांव स्थित पैतृक आवास पर एसीबी की टीम ने एक साथ छापा मारा.
एसीबी की टीम ने राजेन्द्र सिंह के सारठ व देवघर आवास पर घंटों सघन जांच-पड़ताल की.
सारठ स्थित आवास
छापामारी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि सीओ राजेन्द्र सिंह के घाटशिला कार्यालय, सारठ स्थित गिरसोली व देवघर आवास में छापामारी कर उनकी सम्पति की जांच की गयी है.
हालांकि जांच में क्या कुछ पाया गया यह बताने से अधिकारियों ने इंकार किया. अधिकारियों ने कहा कि जांच रिर्पोट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जांच-पड़ताल के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम थे.