सांसद निशिकांत दुबे
देवघर (मनीष):
पूरे देश में भाजपा संगठन की मजबूती व सरकार की योजनाओं से जन-जन को रू-ब-रू कराने के लिए मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे सोमवार की शाम देवघर की सड़कों पर निकले और तीन साल के दौरान केंद्र सरकार के किये गये कार्यों से लोग कितने संतुष्ट हैं उससे वाकिफ हुए. साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में भाजपा के महासंपर्क अभियान की शुरूआत हुई है. 15 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान में मोदी सरकार के तीन साल के कार्याकलापों से लोगों को वाकिफ कराया जा रहा है. भाजपा के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सदयस्ता अभियान चला रहें हैं.
सोमवार की शाम महासंपर्क सह सदस्यता अभियान के तहत सांसद निशिकांत दुबे देवघर के टावर चैक पर विभिन्न दुकानों में जाकर दुकानदारों को सदस्यता अभियान से जोड़ते हुए नज़र आये. इतना ही नहीं सांसद ने सभी से यह जानने की भी कोशिश की कि केंद्र सरकार जो कार्य कर रही है उससे वह कितने संतुष्ट हैं.
मौके पर सांसद ने कहा कि यह अभियान तो पहले से ही चल रहा है. पिछली बार सदस्यता अभियान जब चला था तब भाजपा पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गयी थी. इस बार जितने उत्साह के साथ लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ऐसा लगता है कि दूर-दूर तक भाजपा के पिछे कोई पार्टी नज़र नहीं आयेगी.
महासंपर्क सह सदस्यता अभियान के दौरान सांसद निशिकांत दुबे के साथ भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद थे.