spot_img
spot_img

सबका साथ सबका विकास सम्मेलन संपन्न

गोड्डा (अजीत):

गोड्डा जिले के पोडै़या हाट प्रखंड के कॉलेज परिसर में भाजपा का सबका साथ सबका विकास सम्मेलन संपन्न हुआ. केंद्र सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने को लेकर सम्मेलन आयोजन किया गया था.

मंत्री राज पलिवार और जमशेदपुर के सांसद विद्युत् वरण महतो और निशिकांत दुबे को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचना था. लेकिन, चार घंटे विलंब से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सांसद निशिकांत दुबे के साथ मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे. गोड्डा व महगामा के विधायक अमित मंडल एवं अशोक भगत ने भी शिरकत की. 
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में मौके पर मौजूद लोगों से मोदी सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी. 
कार्यक्रम के बाद रांची के कांके के पिथौरिया में किसान आत्महत्या मामले पर पुछे जाने पर कृषि मंत्री ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. मामले की जांच करवायी जा रही है. जांच के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!