spot_img
spot_img

बिजली तार की चपेट में आया राजमिस्त्री,मौत

सारठ (अनुज भोक्ता):

भवन निर्माण के लिए राॅड काटने के दौरान 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. घटना देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव की है. मृतक कार्तिक महरा चरकमरा गांव का निवासी था. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे और जांच पड़ताल किया. राजमिस्त्री की मौत पर परिजनों ने काफी हो हंगामा किया. 
परिजनों का आरोप था कि गृहस्वामी की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. मुआवजे की मांग को लेकर करीब सात घंटे परिजनों ने शव को उठने नहीं दिया. आखिरकार प्रशासन के हस्तक्षेप और मुआवजे के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ. 
थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!