spot_img

पुलिस के हत्थे चढ़े चार अटैची लिफ्टर

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा

                                           गिरफ्तार अटैची लिफ्टर


देवघर (राजकुमार) :

जसीडीह जीआरपी ने अंतर्राज्यीय अटैची लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पायी है. देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने चार अटैची लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. 
चारों अंतर्राज्यीय अटैची लिफ्टर उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़े जब गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह जीआरपी थाना प्रभारी, बैद्यनाथधाम थाना प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों की टीम प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर तलाशी अभियान चला रही थी. प्लेटफाॅर्म पर खड़े संदिग्ध अवस्था में चार युवक पुलिस टीम को देख कर भागने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

पूछताछ करने पर चारों युवक अंतर्राज्यीय अटैची लिफ्टर गिरोह के सदस्य निकले. चारों अरोपियों के पास से चोरी के ट्राॅली बैग भी बरामद किये गये हैं. 
जसीडीह जीआरपी थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों अटैची लिफ्टर विभिन्न ट्रेनों से ट्राॅली की चोरी किया करते थे. चारों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!