गिरफ्तार आरोपी
देवघर /सारठ (अनुज भोक्ता) :
देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. दोनों अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नयारखरना गांव से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी चंद्रकिशोर महरा के घर से पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लाख सात हजार रूपये नगद सहित मोबाईल और कागज़ात बरामद किये हैं. वहीं दूसरे आरोपी सुभाष सुभाष महरा के पास से दो मोबाईल सहित फर्जी मतदान पहचान पत्र, बैंक पासबुक बरामद किया गया है.
दोनों आरोपियों ने पुछताछ के दौरान कई अहम सुराग दिये हैं जिनकी निशानदेही पर पुलिस साइबर क्राईम में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नयाखरना गांव से साइबर क्राइम में कई युवकों के संलिप्त होने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.