spot_img
spot_img

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एक्शन मोड में जिला प्रशासन

                                    फोटो पर क्लिक कर देखें.


देवघर (राजकुमार):

श्रावणी मेला 2017 षुरू होने में अब सिर्फ तीस दिन बचे हुए हैं. जिला प्रशासन अपनी तैयारी मेला शुरू होने से एक सप्ताह पहले पूरा करने में लगी है. ऐसे में बाबाधाम आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 
कांवरियों के साथ-साथ ही श्रावणी मेला के दौरान बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिये भी तैयारी की जा रही है. बाबाधाम आने वाले कांवरियां और मेला के दौरान देवघर प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो, इसके लिए डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीएम सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडे, सीओ शैलेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी द्वारा रूट लाइनिंग और पुलिसकर्मियों के आवासन स्थल का निरीक्षण किया गया.
डीसी ने बताया कि फोर्स को ठहरने के लिए जितनी अच्छी व्यवस्था होगी, उतना ही अच्छा वे काम भी करेंगें. इसी बिन्दु को लेकर आवासन स्थल का जायजा लिया गया. जहां पुलिस फोर्स के लिए बेहतर सुविधा रहेगी. जो कमियां मौजूद हैं उसे दूर किया जायेगा. 
पदाधिकारियों द्वारा रूट लाईनिंग का भी जायजा लिया गया. जहां बेहतर व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श हुआ. 

  • श्रावणी मेला के दौरान रूट लाईनिंग में दो लाईन लगाया जाएगा. एक कतार में लगने के लिए और दूसरा बाबा मंदिर जाने के लिए. ताकि कांवरियों को आने जाने में आसानी हो और कांविरयों का फ्लो इजली आगे बढ़ सके. 
  • इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में 14 अस्थायी थाना और सात ट्रैफिक थाना बनाये जाएगे. जिससे मेला क्षेत्र में कांवरियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सके.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!