पाकुड-
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाकुड़ में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. एसपी षैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल की पहल पर सफाई अभियान चला तो डीसी ए मुथू कुमार द्वारा जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन किया गया.
सबसे पहले पाकुड़ शहर के टिन बंग्ला तालाब को पाकुड़ एसपी षैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीपीओ श्रवण कुमार, डीएफओ रजनीष कुमार, एसडीओ अरविन्द्र कुमार लाल सहित कई अधिकारियों और समाजसेवियों और स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मिलकर साफ-सफाई की. साथ ही लोगों से तालाब स्वच्छ रखने की अपील की गयी.
दूसरी ओर, पाकुड़ रविन्द्र भवन में वन विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यषाला आयोजित किया गया. कार्यषाला का उद्घाटन पाकुड़ डीसी ए. मुथू कुमार, एसडीओ अरविन्द्र कुमार लाल और डीएफओ रजनीष कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आम लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने का अपील की गयी.