देवघर-
बाबानगरी में विश्व प्रसिद्द श्रावणी मेला में भक्तों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मोबाइल क्रांति की इस दौर में अब बाबा भोले का मंदिर भी हाईटेक हो जाएगा. बाबा मंदिर में अब श्रद्धालुओं को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.
एक निजी टेलीकाॅम कंपनी (जियो) ने देवघर जिला प्रशासन को आगामी श्रावणी मेला में बाबा मंदिर में वाई-फाई के लिए प्रस्ताव भेजा है. जिसे मंजूर भी कर लिया गया है. अब, जियो पुरे बाबा मंदिर परिसर को फ्री वाई फाई नेटवर्क देने जा रही है. जिससे कोई भी श्रधालु, पुरोहित और अधिकारी इसका इस्तेमाल कर सकते है वो भी निःशुल्क.
सावन के महीने में बाबा मंदिर में मोबाईल नेटवर्क की भारी समस्या होती है. जिससे तैनात अधिकारियों को एक-दूसरे से संपर्क में रहने के साथ-साथ श्रद्धलुओं को अपने परिजनों से कम्यूनिकेट करने में दिक्कत आती है. कनेक्टिवीटी सही नहीं मिलने से पुरोहितों को भी अपने यजमानों को ढ़ुंढ़ने में मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में अब वाई-फाई सुविधा हो जाने से लोग नेट के जरीये एक-दूसरे से संपर्क में रह पायेंगे.