देवघर-
देवघर के नगर थाना क्षेत्र के देवघर काॅलेज गेट के सामने खड़ी एक सफारी कार में आग लग गई.. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. कार धूं धूं कर जलने लगी. कार में लगी आग को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पीसीआर वैन के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल की गाड़ी को फोन किया गया. जिसके बाद दमकल की गाड़ी पहंुची. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. दमकल ने आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसके कारण का पता नहीं लग पाया है. कार एक घर के सामने गली में खड़ी थी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानिय लोग इसे बुझाने में नाकाम रहे.