देवघर-
देवघर में दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बैंक से करीब 17 लाख रूपये लूट की वारदात सामने आयी है. घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजला चैक के पास स्थित एसबीआई पर्सनल बैंकिंग शाखा की है. जहां बैंक खुलने के कुछ ही देर बाद ग्राहक के रूप में पांच हथियार बंद अपराधी घुसे और हथियार के बल पर बैंक में मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया. मैनेजर सहित सभी कर्मचारियों को स्ट्राॅग रूम में ले गये और वहां रखे 16 लाख 80 हजार रूपये लूट लिये. शातिर अपराधियों ने सभी बैंक कर्मियों के फोन भी ले लिये और सभी को स्ट्रांग रूम में ही बंद कर चलते बने. पांच अपराधी में से एक हेलमेट पहने हुए था. बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी. साथ ही डीभीआर बाॅक्स समझकर एक सीपीयू भी ले गये जिसे बैंक के बाहर ही फेंक दिया. ये सारे वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं. वहीं, फोन नहीं होने की वजह से कुछ देर बाद पुलिस का सूचना दी गयी. एसपी ए विजयालक्ष्मी मौके पर सदलबल पहुंची और सीसीटीवी फूटेज को खंगाला. दो अपराधी की पहचान पुलिस ने कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही संतालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी अखिलेश झा घटनास्थल पहुंचे और जानकारी हासिल करने के बाद एसपी सहित अन्य अधिकारियों को अपराधियों के धर-पकड़ को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं, बैंक में सुरक्षाकर्मी और सायरन का ना होना प्रबंधन की ओर से लापरवाही को दर्शाता है.