अयोध्या।


अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन सम्पन्न हो गया. भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्पन्न हुआ.


इस दौरान राम मंदिर के लिए नौ आधारशिला रखी गईं. यह आधारशिलाएं नौ प्रस्तर खंडों में हैं. इनमें नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं.पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी.

भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन किए. इसके बाद वह श्री राम जन्मभूमि पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा और दर्शन किया और परिजात का पेड़ लगाया. इसके बाद मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ.