spot_img

UPSC ने जारी क‍िया स‍िव‍िल सेवा परीक्षा का र‍िजल्‍ट, हैदराबाद के Durishetty Anudeep बने टॉपर

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


 नई द‍िल्‍ली:

संघ लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोज‍ित स‍िव‍िल सेवा परीक्षा 2017 का पर‍िणाम शुक्रवार शाम जारी कर द‍िया गया है। स‍िव‍िल सेवा परीक्षा 2017 में तेलंगाना के  Durishetty Anudeep ने ऑल इंड‍िया लेवल पर टॉप क‍िया है।

इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है. परीक्षा में शामिल हुए सभी प्रतिभागी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

सिविल सर्विसेज एग्जाम 2017 के जो नतीजे घोषित क‍िए गए हैं उसमें मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है। इसमें 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं। 

इस साल की परीक्षा में हैदराबाद के अभ्यर्थी अनुदीप डुरीशेट्टी को ऑल इंडिया लेवल पर टॉप करने का गौरव हासिल हुआ। अनुदीप ओबीसी कैटगरी से आते हैं। पिछले साल इस परीक्षा में नंदनी केआर ने टॉप किया था, वो भी ओबीसी कैटगरी से थीं। 

अनुदीप

अभी आईआरएस हैं अनुदीप: 

अनुदीप डुरीशेट्टी ने बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी एंड साइंसेज, पिलानी से इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटशन में ग्रेजुएशन किया है। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!