spot_img
spot_img
होमदेशसबसे सक्रिय सांसद निशिकांत, मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड

सबसे सक्रिय सांसद निशिकांत, मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड


नई दिल्ली: 

फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड-2018 का आयोजन शुक्रवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया. जिसमें सक्रिय सांसद की श्रेणी में झारखंड के गोड्डा से निशिकांत दुबे ने जगह बनाई.  इस आयोजन में 25 सांसदों को पुरस्कृत किया गया. 

सांसद

फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड-2018 में सक्रिय सांसद की केटेगरी झारखंड के गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने जगह बनाई. सांसद निशिकांत दुबे ने इस पुरस्कार को गोड्डा लोकसभा और अंग प्रदेश की जनता के नाम किया है. सांसद निशिकांत द्वारा जनता और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय रहने को लेकर फेम इंडिया ने उन्हें श्रेष्ठ सक्रिय अवार्ड से नवाज़ा है.  

इस खास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सांसद लगातार कार्य करते रहते हैं, लेकिन यह देश का पहला अवार्ड होगा जो सार्वजनिक रूप से सांसद को दिया जा रहा है. फेम इंडिया ने सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है. आज इस तरह की अवार्ड की खास जरूरत है. 

वहीं, केंद्रीय संसदीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सांसद को चार तरह की परीक्षाओं से गुजरना होता है, जिसमें अगर वे सफल होते हैं तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं.

केंद्रीय कोयला खान मंत्री हरि भाई चौधरी ने कहा कि सांसदों के पास ज्यादा जिम्मेवारी होती है, वे उस पर खरे उतरते हैं तो वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं.

फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ अवार्ड को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि राजनीति अल्पकालीन होती है लेकिन धर्म दीर्घकालीन राजनीति है. जिसको समझने की जरूरत है. इस खास आयोजन में 25 सर्वश्रेष्ठ सांसद को अवार्ड दिया गया.

फेम इंडिया के प्रधान संपादक उमाशंकर सोंथालिया ने कहा, "हमने सर्वे में उन रत्नों को ढूंढ निकाला है, जो संसदीय परंपरा का भली-भांति निर्वहन करने को प्रयासरत हैं, सर्वे में हमने 25 ऐसे सांसदों को चुना है जो अपनी अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ होने की प्रतिभा रखते हैं. इन्होंने परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र के कल्याण और क्षेत्रवासियों के साथ संपर्क में सामंजस्य बनाए रखा है." उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध सर्वे एजेंसी एशिया पोस्ट और फेम इंडिया के द्वारा किया गया है, जो पहले भी ऐसे सर्वे कर अपनी श्रेष्ठता कायम की है.

एशिया पोस्ट के चीफ एडिटर राजीव मिश्रा ने कहा कि सर्वे में आठ प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया, जिनमें सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार, लोकप्रियता और छवि को प्रमुख माना गया है. इस सर्वे में भारत सरकार के किसी भी मंत्री को शामिल नहीं किया गया है. 

सांसद

इन्हें मिला श्रेष्ठ सांसद का अवार्ड :

► सक्रिय सांसद की श्रेणी में झारखंड के गोड्डा से निशिकांत दुबे ने जगह बनाई तो
► प्रभावशाली सांसद की श्रेणी में गुजरात के भाजपा सांसद डॉ. किरीट भाई सोलंकी ने अपना स्थान बनाया. 
► बेजोड़ सांसद की श्रेणी में बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव टॉप पर रहे.
► सरोकार श्रेणी में दिल्ली के सांसद उदित राज.
► लगन केटेगरी में उत्तर प्रदेश के बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा और इरादे श्रेणी में रोडमल नागर को अवार्ड मिला. 

► हौसला श्रेणी में हरियाणा के युवा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहला स्थान पाया.
► विरासत श्रेणी में दुष्यंत चौटाला ने टॉप किया. 
► मजबूत सांसद की श्रेणी में केरल के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन को पहला स्थान मिला. 
► लोकप्रिय श्रेणी में ओम बिड़ला आगे रहे.

► कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान के सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने टॉप किया. 
► जागरूक श्रेणी में उत्तर प्रदेश के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सबसे अधिक नंबर हासिल किया. 
► जज्बा श्रेणी में शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पहले नम्बर पर रहे. 
►  प्रयत्नशील में ओड़िशा के सांसद रवींद्र कुमार जेना को सबसे अधिक अंक मिले.

► शख्सियत केटेगरी में उत्तर प्रदेश के वीरेंदर सिंह मस्त को पहला स्थान प्राप्त हुआ.
►  उत्तराधिकार श्रेणी में पूर्वोत्तर के सांसद गौरव गोगोई टॉप पर रहे.

 ► उम्मीद श्रेणी में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी पहले स्थान पर रहे.
► असरदार सांसद की श्रेणी में भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता को पहला स्थान हासिल हुआ.                                                                                                     शानदार सांसद की श्रेणी में ओड़िशा के कलिकेश सिंहदेव सबसे आगे रहे. 
► जननायक श्रेणी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगात राय आगे रहे.  
► संघर्षशील श्रेणी में शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सबों को पीछे छोड़ा.
►  इसी तरीके से कर्मठ सांसद की श्रेणी में हरियाणा के रमेशचंद्र कौशिक ने टॉप किया.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!