spot_img
spot_img

‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ अभियान से सात दिनों में एक करोड़ नागरिक जुड़े


न्यू दिल्ली:

देशभर में मनाया जा रहा स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान दूसरे सप्‍ताह में पहुंच गया है। प्रारंभिक सप्‍ताह में देशभर में स्‍वच्‍छता गतिविधियों की लहर दिखाई दी है।

 ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ अभियान से सात दिनों में एक करोड़ नागरिक जुड़े हैं|

►चेन्‍नई में मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बैंच के न्‍यायाधीशों ने शहर को स्‍वच्‍छ और हरित बनाने के लिए जनसमुदाय, विद्यार्थियों , जिला प्रशासन के अधिकारियों , शहरी निगमों, पुलिस, सार्वजनिक कार्य एवं आयकर विभाग के साथ मिलकर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया है इस दौरान वैगई नदी को भी साफ किया गया है।

►महाराष्‍ट्र में 430 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्‍त घोषित किया गया है। 15 सितम्‍बर से अब तक 58 हजार से अधिक शौचालय बनाए गए हैं।

► विश्‍व प्रसिद्ध रेत पर आकृति उकेरने वाले कलाकार श्री सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्‍वच्‍छता के सेवा कार्य में शामिल होने के निजी पत्र को प्राप्‍त करने के बाद अपनी पुरस्‍कार राशि पुरी में मछुआरों के लिए दो शौचालय बनाने के लिए दी है।

►बिहार की एक युवा लड़की ने स्‍वच्‍छता पर एक गीत लिखा है।

►झारखंड में विश्‍व विद्यालय स्‍वच्‍छता की अपील कर रहे हैं और परिसरों को स्‍वच्‍छ रखने का संदेश दे रहे हैं।

►इस सप्‍ताह के दौरान स्‍वच्‍छता उद्योग एवं अन्‍य क्षेत्रों से अग्रणी लोगों ने स्‍वच्‍छता पर समाचार पत्रों में लेख भी लिखे हैं मीडिया ने भी इस क्षेत्र में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!