जनवरी 22 , 2021
साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले सीएसपी संचालक सहित तीन गिरफ्तार
देवघर पुलिस जिले में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। यही वजह है कि इन दिनो लगातार साइबर क्रिमिनल देवघर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।
सीएम हेमंत सोरेन की पहल का असर, अंडमान से एयरलिफ़्ट कराए गए झारखंड के 180 प्रवासी मजदूर
झारखंड सरकार मजदूरों को एयर लिफ्ट कराकर रांची वापस ला रही है। लगातार दूसरे दिन झारखण्ड में फ्लाइट के ज़रिये मजदूरों को वापस लाया गया. शनिवार शाम विशेष विमान से 180 झारखंडी श्रमिक रांची पहुंचे. ये श्रमिक अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्से में लॉकडाउन के दरम्यान फंसे थे.
30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, पढ़ें.. कहाँ मिलेगी छूट, कहां रहेगी पाबंदी
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन 5.0 को केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 का नाम दिया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, लेकिन बाकि जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी.
Covid-19 और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए बिहार सरकार कर रही ये काम
पटना में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं पुलिस मुख्यालय से ए.डी.जी जितेन्द्र कुमार ने मीडियाकर्मियों को कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के बाद सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
तकनीकी संस्थानों में अब ससमय भरी जा सकेंगी सीटें, नहीं होगी कोई गड़बड़ी
राज्य के सभी तकनीकी संस्थानों में अब ससमय अधिक से अधिक सीटें भरी जा सकेंगी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए आयोजित किए जाने वाले काउंसलिंग के उपरांत अंत में एक चक्र स्पॉट काउंसलिंग करने का निर्देश झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को दिया है. इससे विभिन्न तकनीकी संस्थानों में सीटें रिक्त नही रहेंगी और विद्यार्थियों के बीच सीटों के आवंटन में होनेवाली गड़बड़ियां भी रुकेंगी.
पेयजलापूर्ति,साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को करें दुरूस्त,मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए निर्देश
सूबे के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में जमशेदपुर परिसदन में पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, टाटा स्टील के प्रतिनिधि शामिल हुए।
पाॅलिटेक्निक काॅलेज के छात्रों ने तैयार किया फुट ऑपरेटेड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड
कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर शासन-प्रशासन की जारी मुहिम में पाकुड़ पाॅलिटेक्निक काॅलेज के छात्र भी साथ खड़े दिख रहे है। जारी लाॅकडाउन के दौरान पाकुड़ पाॅलिटेक्निक के छात्रो ने माइल्ड स्टील फलोर माउंटेड फुट ऑपरेटेड सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड तैयार किया है ।
देवघर: बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत चल रहे कार्याें का डीसी ने किया निरीक्षण
शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा मारगोमुण्डा प्रखंड स्थित पंदनियां गांव के चोरकट्टा गांव में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति से अवगत हुई। इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे श्रमिकों को साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्याें का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
अब 11 अंकों का होगा आपका मोबाइल नंबर, जानें वजह....
अब 10 नंबर की बजाए 11 नंबर के मोबाइल फोन के लिए तैयार हो जाइये। क्योंकि बहुत जल्द हमारे फोन नंबर 10 अंक की बजाए 11 अंक का होने वाला है. इसके लिए सरकार की ओर से सुझाव आ चुके हैं. इसे जल्द लागू किया जाएगा.
31 मई तक लॉकडाउन 4.0, लॉकडाउन उल्लंघन के अबतक 12 मामले दर्ज
कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए पूरे देश में 31 मई तक लाॅक डाउन किया गया है।