जनवरी 23 , 2021
रघुवर सरकार में गड़बड़ घोटाला, PWD में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुए टेंडर
झारखंड में नई सरकार के आते ही पिछली सरकार में हुई गड़बड़ियों के खुलासे होने लगे हैं. पथ निर्माण, भवन निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग में बड़े टेंडर देने में गड़बड घोटाला सामने आया है. मामले में पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख और कुछ कनीय अभियंताओं को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
नशे की लत पूरा करने में पैसे की हुई कमी तो उठाया ये कदम, पहुंच गये हवालात
गोड्डा पुलिस ने 25 जनवरी को हुए रघुनाथपुर ग्रामीण बैंक अगलगी कांड का खुलासा किया है. एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं. नशे के लिए रुपया चोरी करने बैंक में घुसे थे.
पूर्व की रघुवर सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL दायर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
झारखंड की रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. झारखंड हाईकोर्ट में पूर्व की रघुवर सरकार में रहे पांच मंत्रियों के खिलाफ जनहित याचिका यानि पीआईएल दाखिल की गई है. पीआईएल आय से अधिक संपत्ति के मामले में दाखिल कराई गई है.
शिवरात्री के बाद बाबा मंदिर में लंगर की होगी शुरुआत, मंदिर की व्यवस्था होगी और भी बेहतरःडीसी
देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष एवं मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
झारखंड में सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 7 मंत्रियों ने ली शपथ
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. मंगलवार शाम चार बजे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इनमें से पांच जेएमएम और दो कांग्रेस से हैं.
उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण,विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का लिया साक्ष
देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने SBI RSETI केंद्र में चल रहे केवीके सुजानी द्वारा प्रकाशित विभिन्न पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों के लिए आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया। कुल 4 पदों के लिए लिखित, साक्षात्कार और व्यावहारिक परीक्षा का आयोजन केंद्र में किया गया।
जल्द ही बाबा मंदिर कर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा के तहत मिलेगा बीमा
देवघर अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी विशाल सागर ने मंदिर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर से जुड़े खातो, दान पंजि, विदेशी मुद्रा, टैक्स कटौती से जुड़े पंजियों की अद्यतन स्थिति की जांच करते हुए
अवैध खनन पर लगेगी रोक, नहीं होगा अवैध बालू उठाव, देवघर डीसी सख्त
जिला खनन टास्क फोर्स अध्यक्ष-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
हवाई अड्डा निर्माण में आ रही हर बाधा होगी दूर, डीसी पहुंची ग्रामीणों के बीच
हवाई अड्डा निर्माण कार्य से सातर गांव के ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी. जिसके समाधान के लिए उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सातर गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और हो रही समस्याओं से अवगत हुई।
हेमन्त जी संभालिये राज्य को, कही आपके इमेज और राज्य को धक्का न लग जाये
हेमन्त जी, सचमुच राज्य को संभालिये। आपके एक गलत निर्णय से, कही आपके इमेज और राज्य को धक्का लग गया, तो जनता खुद को माफ नहीं करेगी, क्योंकि राज्य की जनता और युवाओं ने बहुत ही ज्यादा आप पर विश्वास किया और आपने जो कहा, वो आपके हाथों में थमा दिया। कांग्रेस को जनता पसन्द आज भी नहीं करती, पर आपके कहने पर उसे अपने माथे पर बिठा लिया और उसे 16 सीटें थमा दी।