झारखण्ड
-
जुबली पेट्रोल पंप कर्मी से हुए लूटकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा, 4 Arrest जसीडीह (Jasidih) थाना क्षेत्र के जुबली पेट्रोल पंप कर्मी से 9 लाख 62 हजार रूपये की लूट मामले का देवघर पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर उद्भेदन कर लिया है। लूटकांड में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
- लापरवाही से हादसा: टूटे हुए पुल से सीधे नदी में जा गिरी बाइक, चालक गंभीर रूप से जख्मी
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के चंडालमारा बांसुरी नदी पर बीच पुल से बाइक चालक रवि हांसदा नदी में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
- दुमका: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 20 घायल, 2 की हालत गंभीर
दुमका जिला के चुटोनाथ मंदिर से पूजा कर देवघर लौटने के क्रम में तालझारी थाना अंतर्गत बूढ़ी कुरबा के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से स्टार बस जा टकराई। घटना में लगभग 20 लोग घायल हो गए है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- घटना या साजिश: City Style मॉल के बेसमेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
देवघर में आज बड़ा हादसा टल गया। सोमवार की दोपहर देवघर नगर थाना क्षेत्र के राय कंपनी मोड़ के पास स्थित सिटी स्टाइल मॉल के बेसमेंट में अचानक आग लगने लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।